मुंगेली : छत्तीसगढ़ के लोरमी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के चलते चार युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया।इस जघन्य वारदात का मुंगेली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मृतक की हत्या पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर की गई थी।हत्या में शामिल चारों युवक मृतक के परिचित और पुराने दोस्त थे।उन्होंने पहले चाकू से हमला किया और फिर शव को नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया, ताकि हत्या का सुराग न मिले। पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं, अज्जू ठाकुर, गौतम उर्फ चिन्दु महरा, पवन विश्वकर्मा, विवेक तिवारी इन सभी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है।
क्या मिला पुलिस के हाथ?
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पुराना लोहे का चाकू बरामद किया है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था।
शव की बरामदगी और घटना
स्थल की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले।कानूनी कार्रवाईचारों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी क्रमांक 411/25 के तहत धारा 103(1), 140(1), 238, और 3(5) BNS (भारतीय न्याय संहिता) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।मुंगेली पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से जांच की और 48 घंटे के भीतर पूरे अपराध की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया।यह कार्रवाई पुलिस की प्रभावी सूचना तंत्र और कड़ी निगरानी का परिणाम है।