व्यापार

Cement Price Today : 20 रुपए तक मंहगा हो सकता है सीमेंट, इसी महीने के अंत तक दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही कंपनियां, जानिए आज क्या है रेट

20 रुपए तक मंहगा हो सकता है सीमेंट, इसी महीने के अंत तक दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही कंपनियां, जानिए आज क्या है रेट

Cement Price Today Per bag : महंगाई की मार झेल रही जनता को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल आगामी दिनों में सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी की जा सकती है। बाजार के जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में सीमेंट के दाम में 5 से 6 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। माना जा रहा है कि सीमेंट के दाम को लेकर जून अंत तक कंपनियां फैसला ले सकती है।

बाजार के जानकारों की मानें तो भारत में सीमेंट का कारोबार जनवरी से जून तक चरम में रहता है। इस दौरान मांग के अनुसार उत्पादन भी चरम पर रहता है। वहीं, जूलाई से लेकर दिसंबर तक बारिश के दिनों में भवन निर्माण का काम मंदा रहता है। ऐसे में एक्सपर्ट का अनुमान है कि पूर्वी और दक्षिणी भारत की सीमेंट कंपनियां कीमतों में इजाफा कर सकती है। हालांकि, अप्रैल और मई में की गई कीमत वृद्धि का कुछ हिस्सा जून में वापस लिया गया, लेकिन जून में एक और बढ़ोतरी की कोशिश हो सकती है।

बात करें उद्योग जगत के मुनाफे की तो वित्त वर्ष 205-26 की पहली तिमाही में 5-6% की मात्रा वृद्धि की उम्मीद है। लेकिन बड़ी कंपनियां जैसे अल्ट्राटेक और अंबुजा तो तेजी से सीमेंट कारोबार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ते हुए कई कंपनियों का मुनाफा छोटे अंकों में हो सकता है। उदाहरण के लिए, अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स और अंबुजा ने ओरिएंट, पेन्ना और सांघी जैसी कंपनियों का अधिग्रहण किया है। इससे इन कंपनियों की बिक्री बढ़ेगी, लेकिन उद्योग की समग्र वृद्धि 6-7% के आसपास रहने की संभावना है।

हालांकि, पश्चिम बंगाल में प्रोत्साहन वापस लिए जाने से कुछ कंपनियों पर असर पड़ सकता है और इस मामले में कानूनी चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की शुरुआत इस साल जल्दी होने से पहली तिमाही में मांग थोड़ी कम रह सकती है। फिर भी, कीमतों में बढ़ोतरी की कोशिशें जारी रहेंगी। इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। क्योंकि सीमेंट निर्माण का मुख्य घटक है। घर बिल्डिंग या अन्य निर्माण कार्यों की लागत बढ़ने से आम आदमी का बजट प्रभावित हो सकता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अगर आप जल्दी घर बनाने की सोच रहे हैं, तो कीमतें और बढ़ने से पहले सामग्री खरीद लें।

BrandPrice (INR)Cement TypeRegion (if specified)
UltraTech Cement375 – 430OPC/PPCBangalore/General
ACC Cement360 – 460OPC/PPCBangalore/General
Ambuja Cement400 – 500OPC/PPCGeneral
Ramco Cement410 – 460OPC/PPCBangalore/South India
Dalmia Bharat Cement380 – 450PPCBangalore/General
JK Cement375 – 450OPC/PPCBangalore/General
Shree Cement400 – 500OPC/PPCGeneral
Birla Cement360 – 410OPC/PPCGeneral
India Cements380 – 450OPC/PPCSouth India
Orient Cement360 – 400PPCGeneral

What's your reaction?

Related Posts