पॉलिटिक्स

Breaking News : CM हाउस के सामने धरने पर बैठेंगे पूर्व गृहमंत्री कंवर …. रायपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, कोरबा कलेक्टर को हटाने दिया था 3 दिन का अल्टीमेटम

कोरबा : भारतीय जनता पार्टी के सीनियर आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर उन्होने मुख्यमंत्री निवास के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठने का ऐलान किया है। रायपुर कलेक्टर को लिखे पत्र मंे उन्होने आरोप लगाया है कि कोरबा कलेक्टर को तीन दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। लेकिन इस अल्टीमेटम के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नही लिया गया, जिससे क्षुब्द्ध होकर अब वे मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठेंगे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को लेकर मोर्चा खोल दिया है। 22 सितंबर को उन्होने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर कलेक्टर अजीत वसंत को 3 दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। चार पन्नों के इस पत्र में 14 बिंदुओं पर शिकायत करते हुए ननकीराम कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत को हिटलर तक बता दिया था। ननकीराम कंवर का पत्र वायरल होेने के बाद राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच ये उम्मींद जतायी जा रही थी कि पार्टी के नेता ननकीराम कंवर को शांत करा लेेंगे। लेकिन ऐसा नही हो सका, लिहाजा 3 दिन का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद ननकीराम कंवर ने एक और लेटर बम फोड़ दिया है।

इस बार उन्होने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर धरने पर बैठने की जानकारी से अवगत कराया है। ननकीराम कंवर द्वारा लिखे गये पत्र में उन्होने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब, कोयला, सीजीएमएससी में दवा की खरीदी और पीएससी भर्ती घोटाले का खुलासा किया गया। इस मामले में शिकायत के बाद इस भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी आईएएस अफसर व नेताओं की गिरफ्तारी की गयी। लेकिन कोरबा कलेक्टर को लेकर किये जा रहे शिकायतों पर अब तक किसी भी तरह से संज्ञान नही लिया जाना, स्पष्ट प्रमाण है कि मुख्यमंत्री जी को अधिकारी कब्जे में रखकर गुमराह करके रखे हुए है।

यहीं वजह है कि शिकायतों पर संज्ञान नही लिये जाने से क्षुब्द्ध होकर अब ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री निवास के सामने ही धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। ननकीराम कंवर के इस लेटर बम के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमाने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी इस पूरे मसले पर समय रहते पार्टी स्तर पर डैमेज कंट्रोल कर लिया जाता है या फिर ननकीराम कंवर अपनी जिद्द पर अड़े रहते है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

What's your reaction?

Related Posts

कांग्रेस सांसद के बयान पर मचा बवाल PM मोदी का जन्मदिन लोकतंत्र के लिए काला दिन जाने और क्या कहा ….

नई दिल्ली : कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र…