इंदौर : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के साथ राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले तीनों आरोपी मेघालय पुलिस की 8 दिनों की हिरासत में हैं। पुलिस की पूछताछ में सोनम और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि उन्होंने ने ही राजा को मारने का षड़यंत्र रचा है। वहीं इस मामले में जो बड़ा खुलासा अब हुआ है वह यह है कि राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान सोनम से उसकी शादी के करीब 11 दिन पहले ही बना लिया गया था।
जबकि पहले यह कहा जा रहा था कि तीनों युवक, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने पैसों के लिए सोनम के कहने पर राजा की हत्या की। लेकिन अब इस पर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम और राज कुशवाह ने पैसे देकर तीन लोगों को बुलाया था और राजा की सुपारी दी थी। लेकिन एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के अनुमान को खारिज कर दिया है। पुलिस ने साफ कहा है कि तीनों लड़के राज कुशवाहा के पहचान वाले हैं। इनमें से एक राज का चचेरा भाई भी शामिल है।
किसलिए तीन लड़कों ने की राजा की हत्या?
पुलिस के अनुसार तीनों लड़कों ने पैसे के लिए राजा की हत्या नहीं की थी, बल्कि राज कुशवाह के साथ वफ़ादारी और काफी समय से रही दोस्ती की खातिर उन्होंने राज की हत्या की और सोनम का साथ दिया। साथ में यह बातें भी सामने आयी थी कि सोनम के संकेत देने के बाद ही विशाल ने सबसे पहले राजा पर वार किया था, जिसके बाद अन्य दो लड़कों ने भी उसे मौत के घाट उतारने में सहयोग किया। यह सब सोनम की आंखों के सामने किया गया, इसके बाद राजा के शव को खाई में फेंकने में तीनों लड़कों के साथ-साथ सोनम ने भी सहायता की थी।