तिरुवल्लूर : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के एक डीजल से लदी मालगाड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें भीषण आग लग गई। आसमान में ऊंची-ऊंची लपटें और काला धुआं छा गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी डीजल या कच्चा तेल लेकर चेन्नई के एननूर से मुंबई की ओर जा रही थी, तभी सुबह करीब 5 बजे इगट्टूर के पास ये हादसा हुआ। आग की वजह से चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई एक्सप्रेस ट्रेनें बीच रास्ते में अटक गईं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलुरु से आने वाली चेन्नई सेंट्रल मेल (6:10 AM) तिरुवल्लूर स्टेशन पर, अशोकपुरम से आने वाली कावेरी एक्सप्रेस (6:45 AM) और कोयंबटूर से आने वाली चेरन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (7:00 AM) अरक्कोणम स्टेशन पर, और नीलगिरी एक्सप्रेस (6:25 AM) तिरुवल्लनगाडू स्टेशन पर रुकी हुई हैं। इसके अलावा, आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं, पांच को डायवर्ट किया गया, और आठ को बीच के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। कुछ लोगों ने तेज धमाके की आवाज भी सुनी, जिससे आशंका है कि डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद डीजल रिसाव हुआ और किसी चिंगारी ने आग को भड़का दिया। तिरुवल्लूर जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और सांस की तकलीफ वाले लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।
दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। रेलवे ने सुरक्षा के लिए ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी है, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं भी ठप हैं। रेलवे अधिकारी और फॉरेंसिक टीमें हादसे की जांच में जुट गई हैं। शुरुआती जांच में डिब्बों के पटरी से उतरने को आग की वजह माना जा रहा है, लेकिन सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है।