अपराध

दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, कपड़ा व्यापारी ने किया पत्नी का मर्डर, पुलिस से बचने रची ये खतरनाक कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पहले तो हत्या कर दी, फिर पिता के साथ मिलकर रात में ही घर के बाहर बीच सड़क में सीवरेज का 5 फुट गहरा गड्‌ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया। पति ने पुलिस से बचने के लिए एक झूठी कहानी रची और उनके लापता होने की बात सबको बताता रहा।

पुलिस ने जब शक के आधार पर पति से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामला हरियाणा के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर की गली नंबर एक का है। यूपी के जिला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी हाकिम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी तनु (28) की शादी साल 2023 में रोशन नगर निवासी अरुण के साथ की थी।

दोनों की कोई संतान नहीं है। रोशन और उसका पिता भूपसिंह कपड़े का काम करते है। उसने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटी की शादी में खर्च किया था। हाकिम का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग करते थे। हाकिम ने आगे बताया कि वह दामाद की बातों से सन्तुष्ट नहीं था। उसने लगातार अपनी बेटी की तलाश जारी रखी।

5 फीट नीचे गड्ढे में मिला विवाहिता का शव

परिजनों की लगातार कोशिशों और स्थानीय स्तर पर मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर शक गहराया कि तनु की हत्या कर दी गई है और उसके शव को घर के पास ही दफना दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई। खुदाई में करीब 5 फीट नीचे एक शव मिला, जिसकी पहचान तनु सिंह के रूप में हुई।

परिजनों ने लगाए ये आरोप

मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए तनु को लगातार प्रताड़ित करते थे। जब भी परिवार की ओर से तनु के खाते में कुछ पैसे भेजे जाते थे, तो ससुराल वाले उन्हें जबरदस्ती निकलवा लेते थे। तनु को मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। स्वर्ण सिंह, जो मृतका के पिता हाकिम सिंह के जीजा हैं, ने बताया कि तनु अक्सर फोन पर इन बातों का जिक्र करती थी।

What's your reaction?

Related Posts

CG Crime : छत्तीसगढ़ में तीन रेप केस, घर में घुसकर महिला का रेप, इधर नाबालिग और बच्ची बनीं हवस का शिकार

बिलासपुर/बलरामपुर/केशकाल : बिलासपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने…

पालतू मुर्गी के साथ हवस मिटा रहा था 45 साल का शख्स, पड़ोसी के बेटे से भी करवाता था ये काम, वायरल हुआ वीडियो ….

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई के बोरीवली इलाके में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को…

Gangraped : बुआ ने कराया अपनी नाबालिग भतीजी का रेप! प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार

रीवा : चोरहटा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में…