पेंड्रा : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला हुआ। रायपुर रेलवे अस्पताल की एक एम्बुलेंस, जिसे उसका चालक वेतन न मिलने के गुस्से में रायपुर से लेकर भाग गया था, पेंड्रा में हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना भांडी बसंतपुर बाइपास स्थित बारी उमराव गांव के पास की है।
बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एम्बुलेंस काफी तेज गति से आ रही थी। अचानक सामने आई बाइक को उसने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसा इतना जोरदार था कि एम्बुलेंस पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक ने क्यों भागाई एम्बुलेंस?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि एम्बुलेंस रायपुर के रेलवे अस्पताल की है। चालक की पहचान अनुपपुर जिले के आमाडाड थाना क्षेत्र के मलगा गांव निवासी राम जी दुबे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा था। इसी बात से नाराज होकर उसने रायपुर से एम्बुलेंस लेकर भागने का निर्णय लिया। वह एम्बुलेंस लेकर अपने गृहग्राम की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में पेंड्रा क्षेत्र में यह हादसा हो गया।
पुलिस की जांच
घटना की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर लिया है। पेंड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है, क्योंकि यह सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस है और इसे चालक ने अपने निजी विवाद के कारण लेकर भागा था। अब इस मामले में चोरी और लापरवाही से दुर्घटना कारित करने के अपराध में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवा से जुड़ी है, और ऐसे वाहनों का दुरुपयोग बेहद खतरनाक हो सकता है। यदि हादसे के वक्त एम्बुलेंस में मरीज होता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। लोगों ने मांग की है कि आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे अस्पताल प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी कि आखिर चालक को लंबे समय से वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा था। साथ ही पुलिस को मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।