हटा : जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र के बहेरिया टोला से एक बेहद चौंकाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय युवक राजन पारदी ने अज्ञात कारणों के चलते स्वयं का लिंग ब्लेड से काट डाला। घटना के बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लेकर पहुंचे, जहां से उसे हालत नाजुक देख सिविल अस्पताल हटा और फिर जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब राजन पारदी घर में अकेला था। अचानक घर के कमरे से चीखने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद पास-पड़ोस के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसने ब्लेड से अपना लिंग काट लिया था। परिजनों ने बताया कि राजन को शराब की लत है और इसी वजह से उसकी पत्नी गीता बाई कुछ दिन पहले नाराज होकर मायके चली गई थी।
आशंका जताई जा रही है कि इसी पारिवारिक तनाव और मानसिक दबाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मड़ियादो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया है।