Korba

CG Crime : सब-स्टेशन के पास युवक की चाकू से निर्मम हत्या, परिजनों ने दोस्त पर जताया संदेह, पुलिस जांच में जुटी…

कोरबा : जिले में बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मोंगरा बस्ती में शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी। भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू 40 वर्ष की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में हत्या का शक मृतक के दोस्त मनोज बक्कल पर गया है, जिसके साथ वह दोपहर में घर से निकला था।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम भुसड़ीपारा सब-स्टेशन के पास सड़क किनारे खून से सनी एक लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बांकीमोंगरा पुलिस ने शव की शिनाख्त अश्वनी पाठक के रूप में की। शव पर चाकू से कई गहरे घाव और चोट के निशान पाए गए, जो हत्या की क्रूरता को दर्शाते हैं। पुलिस ने तत्काल डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जमा किए। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों ने बताया कि अश्वनी पाठक शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्त मनोज बक्कल के साथ घर से निकला था। मनोज भी मोंगरा बस्ती का ही निवासी है। हत्या के बाद से मनोज फरार है, जिसके चलते पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि किसी निजी विवाद के चलते मनोज ने अश्वनी की चाकू मारकर हत्या की। हालांकि, हत्या का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

What's your reaction?

Related Posts