ब्रेकिंग न्यूज़

अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ FIR हुई दर्ज …. इस मामले में वकील ने की शिकायत

मुंबई : फिल्म स्टार्स कई बड़ी-बड़ी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं। इन विज्ञापनों पर भरोसा कर के लोग प्रोडक्ट्स खरीदतें भी हैं, लेकिन कई बार स्टार्स को प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के किंग खान के नाम से पहचाने जानें वाले शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ।

क्यों हुई बॉलीवुड स्टार्स पर FIR

दरअसल, राजस्थान में कार में खराबी आने पर और कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की मदद नहीं करने पर वकील ने इस कार का विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण समेत कंपनी से जुड़े लोगों पर एफआईआर दर्ज करवा दी। एफआईआर में वकील ने आरोप लगाया है कि, दोनों स्टार्स ने ख़राब वाहन प्रचार-प्रसार किया है। इतना ही नहीं वकील की तरफ से की गई एफआईआर में हुंडई कंपनी के एमडी उनसू किम,सीओओ और शो-रूम मालिकों के नाम भी शामिल हैं।

क्या है एफआईआर से जुड़ा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर करवाने वाले वकील का नाम किरण सिंह है। वकील की एफआईआर के बाद भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू भी कर दी है। इस मामले में वकील किरण सिंह ने बताया कि, उन्होंने साल 2022 में उन्होंने हरियाणा के सोनीपत के कुंडली स्थित मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुंडई अल्काज़र कार खरीदी थी।

इसकी कीमत 23,97,353 लाख रूपए थी, जिसमें से 10,03,699 लाख रूपए का लोन और बाकी रकम नकद दी गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, कार ओवरटेक करते समय स्पीड नहीं पकड़ती, केवल आरपीएम बढ़ता है और ओडोमीटर पर मालफंक्शन का संकेत आने लगता है। 6 से 7 महीने चलाने के बाद कार में आवाज और तेज़ी से चलाने पर कंपन भी महसूस होने लगा। इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर लगातार खराबी का संकेत आने लगा।

एजेंसी ने बताया हैरान करने वाला समाधान

वकील किरण सिंह ने आगे बताया कि, कंपनी को समस्या बताने पर जवाब मिला कि यह हुंडईकार मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता। कंपनी ने समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि जब भी समस्या हो तो कार को सुरक्षित जगह खड़ा कर 2000 आरपीएम पर एक घंटे तक स्टार्ट रखो, फिर खराबी का संकेत अपने आप गायब हो जाएगा। किरण सिंह ने कहा कि अब यह समस्या बार-बार सामने आ रही है, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने एफआईआर में कहा कि ब्रांड एंबेसडर होने के नाते शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी इस मामले में कंपनी प्रतिनिधियों के समान ही दोषी हैं। एएसआई राधा किशन, मथुरा गेट थाना, भरतपुर ने बताया कि वाहन में खराबी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts

CG News : छात्रों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 64 दिनों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग…

CG Liquor Scam : EOW ने रिटायर्ड IAS निरंजन दास को हिरासत में लिया, सिंडिकेट में गहरी साजिश का खुलासा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आर्थिक…