CG News : TI से DSP बने इन 21 अफसरों की पोस्टिंग, एक महीने तक नक्सल क्षेत्रों में रहेगी तैनात, आदेश जारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में थाना प्रभारी (TI) से उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर पदोन्नत हुए 21 अधिकारियों को राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। इन सभी अधिकारियों की तैनाती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की गई है। सरकार ने इन अफसरों को दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जैसे संवेदनशील जिलों में पदस्थ किया है। यह तैनाती एक महीने की अवधि के लिए की गई है। यह कदम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पदोन्नत अधिकारियों की सूची:
