Raigarh

CG Crime : पारिवारिक विवाद ने ली जान, छोटे भाई ने बड़े भाई पर बसुले से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार ….

रायगढ़ : जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बैस्कीमुडा में धान और जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई अरविंद पैकरा ने अपने सगे बड़े भाई अर्जुन पैकरा 37 वर्ष पर धारदार बसुले से हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अरविंद को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, जब अरविंद पैकरा अपने बड़े भाई अर्जुन के घर पहुंचा और धान व जमीन के बंटवारे की मांग की। दोनों भाइयों के बीच पहले से ही धान बेचने को लेकर तनाव था, जिसने इस मुलाकात में उग्र रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अरविंद ने घर में रखे धारदार बसुले से अर्जुन के पेट में जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने बताया कि हमले के बाद अर्जुन की हालत बिगड़ने पर अरविंद ने उसे इलाज के लिए रायगढ़ ले गया। पहले दिन डॉक्टर से मुलाकात न हो पाने के कारण अगले दिन उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पेट में गहरा जख्म होने की बात कहते हुए उचित इलाज से मना कर दिया और अर्जुन को घर वापस लाने की सलाह दी। घर लौटते समय रास्ते में अर्जुन की मृत्यु हो गई।

लैलूंगा पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। पुलिस तुरंत बैस्कीमुडा गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपी अरविंद पैकरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने अरविंद को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति और धान बिक्री को लेकर तनाव चल रहा था।

What's your reaction?

Related Posts

CG News : जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचला, कई घर किए तबाह, वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा

रायगढ़ : जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले…

CG Crime : 7 दिन तक बंधक बनाकर आदिवासी महिला से गैंगरेप, …. इस बहाने बुलाकर बनाया शिकार, अब दोनों दरिंदे गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू में मजदूरी करने आए दो एक आदिवासी महिला…