राष्ट्रीय

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सौगात : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया RailOne मोबाइल ऐप, अब टिकट बुकिंग और ट्रेन से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह

नई दिल्ली : रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘RailOne’ मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया। यह ऐप यात्रियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लाइव लोकेशन तक सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया RailOne मोबाइल ऐप

रेल मंत्रालय के अनुसार RailOne ऐप के आने के बाद यात्रियों को IRCTC Rail Connect और UTS ऐप को अलग-अलग इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप दोनों की सुविधाओं को एक जगह समेटे हुए है।

RailOne ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं:

  • रिजर्व टिकट बुकिंग
  • अनरिजर्व टिकट बुकिंग (जनरल क्लास)
  • प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग
  • ट्रेन सर्च करना
  • PNR स्टेटस चेक करना
  • कोच पोजीशन देखना
  • ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक करना
  • सीट पर खाना ऑर्डर करना
  • रिफंड फाइल करना
  • यात्रा का फीडबैक देना
  • रेल मदद के जरिए शिकायत और सहायता पाना

रेल मंत्रालय ने बताया कि RailOne ऐप का इंटरफेस बेहद यूजर फ्रेंडली और आकर्षक है। यह ऐप फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

What's your reaction?

Related Posts