अपराध

गजब की दुश्मनी, स्कूल में पढ़ाई के वक्त चौथी क्लास में हुआ था झगड़ा, 50 साल बाद लिया बदला, तोड़​ दिए दांत

गजब की दुश्मनी, स्कूल में पढ़ाई के वक्त चौथी क्लास में हुआ था झगड़ा, 50 साल बाद लिया बदला, तोड़​ दिए दांत

एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो दोस्त ने 50 साल पहले चौथी क्लास में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने बचपन के दोस्त पर हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित बाबू (62) के दो दांत टूट गए। केरल के कासरगोड जिले में घटी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर के अनुसार, हमला 50 साल पुरानी निजी रंजिश की वजह से किया गया।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबू, बालकृष्णन और मैथ्यू तीनों बचपन में एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। चौथी कक्षा के दौरान बाबू का अपने दोनों दोस्तों से झगड़ा हो गया था। बालकृष्णन और मैथ्यू ने उसी झगड़े को लेकर बाबू पर दो जून को अचानक हमला कर दिया। बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़कर दबोचा, और मैथ्यू ने पत्थर से उनके चेहरे और पीठ पर वार किया, जिससे बाबू के दो दांत टूट गए।

घायल बाबू को इलाज के लिए कन्नूर के परियारम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कुछ दिन पहले भी तीनों के बीच इसी पुराने झगड़े को लेकर बहस हुई थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था। पुलिस ने अब केस दर्ज कर दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

What's your reaction?

Related Posts

CG Crime : छत्तीसगढ़ में तीन रेप केस, घर में घुसकर महिला का रेप, इधर नाबालिग और बच्ची बनीं हवस का शिकार

बिलासपुर/बलरामपुर/केशकाल : बिलासपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने…

पालतू मुर्गी के साथ हवस मिटा रहा था 45 साल का शख्स, पड़ोसी के बेटे से भी करवाता था ये काम, वायरल हुआ वीडियो ….

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई के बोरीवली इलाके में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को…

Gangraped : बुआ ने कराया अपनी नाबालिग भतीजी का रेप! प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार

रीवा : चोरहटा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में…