बिलासपुर : देश के कई राज्यों में सेक्स रैकेट का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अलग अलग प्रदेशों से देह व्यापार का भंडाफोड़ हो रहा है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी देह व्यापार का करोबार बढ़ गया है। भिलाई के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में सैक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यहां एक स्पा सेंटर पर देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने यहां प्लानिंग के साथ छापेमार कार्रवाई की। जहां पुलिस ने 6 युवतियों को दबोचा है। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सभी 6 युवतियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई है। युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है, मामले में पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।